STORYMIRROR

विवेक यशस्वी

Others

3  

विवेक यशस्वी

Others

पापा आपकी तरह मैं हो गया हूँ।​

पापा आपकी तरह मैं हो गया हूँ।​

1 min
166

जिंदगी में आज बड़ा हो गया हूँ।

आप मेरे पास हमेशा रहते हो।

आप दोस्त हो कहने का बहुत मन है।

आपकी सायकिल पर बैठने का बहुत जी है

बाजार जाने

सामान के लिए रूठने का 

मन बहुत है।

आप याद आते हैं साथ हैं जानता हूँ 

जीतना हारना सब सीखना चाहता था आपसे

पर आपने कभी समय नहीं दिया।

आज भी आप साथ हैं पर घर आकर 

लगता है कि हम आपकी तरह मै हो गया हूँ।



Rate this content
Log in