पानी की भाषा में आँखें बातें
पानी की भाषा में आँखें बातें

1 min

199
शब्द मौथरे हो जाते हैं ,
सांसे थकती हैं
भाषण कला तुम्हारे आगे
पानी भरती है
मुंह से कुछ कहते तो उत्तर
भी देते बनता,
पानी की भाषा में आँखें
बातें करती हैं..