नया साल
नया साल
1 min
251
करोना करते करते
बीत गया है पुरा साल
आने वाला है नया साल
उम्मीद लगाए है इंसान
की आने वाला साल अच्छा हो
लाए खुशियों का माहौल
फिर से गणपती में धूम-धड़ाका हो
फिर से वही ट्रैफिक हो
फिर से खडे़ होने पडे़ लम्बी लम्बी लाइनो में
फिर से नवरात्रि में बजे ढोल
फिर से हम खेले रंग बिरंगी होली
जो बरे नए साल में नए रंग
आओ मिलके करे हम स्वागत
नए साल का
नए उम्मीदो के साथ
