नवरात्र
नवरात्र
1 min
483
दुर्गा हर घर में है
दुर्गा हमार् प्रण में है
वायु रूप में भी दुर्गा है
श्वास में भी माँ दुर्गा है
हमारे कर्मों में भी दुर्गा है
हमारे धर्मों में भी दुर्गा है
वो सर्वमयी है
अजन्मा यथार्थ है
अच्छाई में भी ,सच्चाई में भी
मदद भरे हाथों में, आशीर्वाद भरे वचनों में भी
सही रास्ते पर चलते हुए कदमों में भी
फूलों में, रंगों में, खूशबू में ,चंदन में भी
अरदास और प्रार्थना के वंदन में भी
मुस्कुराते होंठो में भी ,बचपन में भी ,बुढ़ापे में भी
जवानी और अच्छे बुरे हालातों में भी
हर जगह माँ दुर्गा है.
