STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Others

2  

SNEHA NALAWADE

Others

नौवां दिन

नौवां दिन

1 min
184

प्रिय डायरी,

नौवां दिन

आज दिन भर तो रोज की तरह ही काम काज चलते रहे

दोपहर मे खाना बनाया और अच्छी खाली पिक्चर देखी,

आज कल के पिक्चर में बात कहां जो पुरानी पिक्चरो में है

पर वो युवा पीढ़ी की अलग अलग पसंद होती है,

पर मुझे तो हर उस पिक्चर में कुछ ना कुछ अलग ही नजर आता है।

देखकर भी काफी अच्छा लगता है वरना

आज कल के पिक्चरो में वो बात कहाँ।

आज का समाचार देखकर कुछ समझ मे नहीं आ रहा है

बस इतनी ही उम्मीद कर सकते हैं सब ठीक हो जाए।


Rate this content
Log in