नारी या बालिका
नारी या बालिका
1 min
79
नारी तुम पूजित हो
कहते हैं और कहने के लिए ही है
कहेंगे भारत में नारी को पूजा करेंगे
लेकिन हम शिशु को भी नहीं छोड़ते है
हे नर तुम्हारी माँ, बहन सभी
नारी है क्यों आप लोग न सोचते है
अस्मिता लूटने के लिए आप तो
बहुत तेज बनते हैं लेकिन
नारी की गौरव देने की
कोशिश कीजिए
नारी की पूजा करने की
कोशिश कीजिए ।
