STORYMIRROR

Dr. Upma kumari

Others

3  

Dr. Upma kumari

Others

नारी की व्यथा

नारी की व्यथा

1 min
257

उलझती ही जाती हूं

सवालों के जंजाल में

क्यों नारी ही

नारी की दुश्मन है


न फर्क है शिक्षा का

गांव का और न समाज का

बस डर है तो सिर्फ

मर्यादा लोक लाज का


गुजरती गई हर मोड़ से

अपनी व्यथाओं आकांक्षाओं के दौर से

न जाने क्यों फिर भी

खयाल है तो बस अपने आप का


जहां भी जब भी वह

स्वार्थ की सीमा पार करती है

नारी ही नारी की

सबसे बड़ी दुश्मन साबित होती है


Rate this content
Log in