नानीघर
नानीघर
छुट्टियों का इंतजार होता है।
बच्चों को नानी घर से बड़ा प्यार होता है।
मामा, मामी, मौसी पर अधिकार होता है
रसना, आईसक्रीम, चोकलेट, बर्फ गोले
के संग ननिहाल में दुलार होता है।
छुट्टियों का इंतजार होता है ।
बच्चों को नानी घर से बड़ा प्यार होता।1।
खेलना कूदना , मस्ती, टी.वी यही
हमारा अधिकार होता है।
न कोई टाइम टेबल न कोई डाट
नई नई चीजें सीख जाते है
ऐसी पाठशाला जहाँ साल में एक बार ही आते है।
छुट्टियों का इंतजार होता है ।
बच्चों को नानीघर से बड़ा प्यार होता है।2।
अपनी भाषा संस्कृति का ज्ञान होता है ।
किताबों में पढ़े रिश्तों का सम्मान होता है।
बनते है कुछ नए दोस्त अपने
कुछ कहानियां कुछ किस्से साथ होता है।
चेहरे पर खुशी सबके लिए प्यार होता है
छुट्टियों का इंतजार होता है ।
बच्चों को नानी घर से बड़ा प्यार होता है।।3।।
नानी के घर सब करते परवाह
कभी कम न हो नानी घर का प्यार
खिलखिलाता है बच्चों का संसार
लाइन से सोना, संग खाना, गाड़ी में घूमना
वो नई नई चीजों को पाना, वो रूठना, मनाना
छुट्टियों का इंतजार होता है ।
बच्चों को नानीघर से बड़ा प्यार होता है।।4।।
मां के नाम से जाने जाते हैं बच्चे
ऐसा वहाँ मां का अधिकार होता है।
छुट्टियों का इंतजार होता है ।
बच्चों को नानी घर से बड़ा प्यार होता है।।5।।
