STORYMIRROR

Shivam Rao

Children Stories

2  

Shivam Rao

Children Stories

नानी की कहानी मेरी जबानी

नानी की कहानी मेरी जबानी

1 min
286

 यारों, सुनानी तुम्हें एक कहानी,

 सुनाती थी बचपन में मेरी नानी।


कहानी का शीर्षक 'कभी ना करना घमंड' बताती थीं

जानी-मानी बहुत फेमस कछुए और खरगोश की कहानी सुनाती थीं,

खरगोश को घमंडी और कछुए को,

साफ दिल का स्ट्रगल करने वाला बताती थीं।


कछुआ उससे से हर बार हार जाता लेकिन कभी हार मान कर ना बैठ पाता,

रेस जीतने के जुनून से रोज उससे रेस लगाता,

हौसले बुलंद हो तो कोई किसी का कुछ नहीं है कर पाता।

आखिर एक दिन कछुआ खरगोश रेस जीत जाता,

खरगोश का घमंड फिर चूर चूर चूर हो जाता।



Rate this content
Log in