मुझसे बात करो।
मुझसे बात करो।
1 min
369
मुझसे बात करो,
बस यही चाहता।
वो मगरूर बहुत,
देखती तक नहीं।
पहले पैसे वाला,
अब पैसे है कम।
गरीब तो नहीं है,
यही तो नापसंद।
पहले स्वयं बातें,
किया करती थी।
पैसे वाले हम थे,
तो किया करती।
मुझसे बात करो,
ऐसा अब दोस्तों।
कलयुग में होता,
पैसा प्यार हुआ।
