मुझे लगता है
मुझे लगता है
1 min
153
मुझे लगता है कि मैं प्यार आपसे
जब पहले मैं करता था,
"हाँ".....
तब शायद.?
आपको क्या मैं पसंद अब आने लगा।
मुझे आप अपने दिल में बसने दो
बस दो पल मुझे भी आज
जी भर के फिर जी लेने दो ,
मैं तुम्हारे प्यार में कभी नहीं आता
पता नहीं क्यों जब आप से प्यार हो गया
बस कलम और किताबें
और प्यार का अहसास होने लगा।
अपनी पसंदीदा भाषा में प्यार
आज क़लम और किताबों के
अंदाज़ में अपना हमें हमारे
प्यार के खूबसूरत दो पल
अपनी क़लम से "हार्दिक"
प्यार के दो पल लिखता है।
