STORYMIRROR

Garima Kanskar

Others

2  

Garima Kanskar

Others

मतलब में

मतलब में

1 min
248


मतलब में

रिश्ता गहरा

बन जाता है

इतना गहरा कि

कुछ और ना

नजर आता है।


खून के रिश्ते

भी फीके पड़

जाते हैं वे आपस

में ऐसे जुड़ जाते हैं

कि देखने वाले भी

चकरा जाते हैं।


परवाह से लेकर

प्यार सब कुछ

बेहिसाब मिल जाता है

जो कुछ पल का होता

जो मतलब निकलते ही

ताश के महल की तरह

बिखर जाता है।


पर कोई समझता ही नहीं

सब भी मतलबी हैं

इसलिये किसी को बुरा भी

नहीं लगता,

बस ऐसे ही चल रही है

कलयुग की दुनिया

मतलब में।




Rate this content
Log in