मतलब में
मतलब में
1 min
248
मतलब में
रिश्ता गहरा
बन जाता है
इतना गहरा कि
कुछ और ना
नजर आता है।
खून के रिश्ते
भी फीके पड़
जाते हैं वे आपस
में ऐसे जुड़ जाते हैं
कि देखने वाले भी
चकरा जाते हैं।
परवाह से लेकर
प्यार सब कुछ
बेहिसाब मिल जाता है
जो कुछ पल का होता
जो मतलब निकलते ही
ताश के महल की तरह
बिखर जाता है।
पर कोई समझता ही नहीं
सब भी मतलबी हैं
इसलिये किसी को बुरा भी
नहीं लगता,
बस ऐसे ही चल रही है
कलयुग की दुनिया
मतलब में।
