STORYMIRROR

OM Maind

Others

3  

OM Maind

Others

मस्तो के साथ

मस्तो के साथ

1 min
297

मस्तो के साथ मिलकर मस्ताना हो गया हूँ

साधे के साथ मिलकर सहाना हो गया हूँ

एक घुट ही पिलाई थी गुरुदेव ने मुझको 

एक घुट से यारो महखाना हो गया हूँ

मन मे भक्ती सी घाने लावी भाइयो राम रंग

चुनरिया रंगी भाई 

हरी ॐ हरि ॐ हरि ॐ

प्याली या फिर पिलाई फकिरी हमे                     

नाम जप की चढ़ाई खुमारी हमे 

उनके चरनो मे जाना गजब हो गया 

हरी ॐहरी ॐ

गुरू सतसंग ने अज्ञाण हर लिया

गुरू दर्शन ने मन मे उजाला किया 

गुरू नजरो मे आना गजब हो गया

हरि ॐ हरि ॐ

गुरू ने राहे मंजिल दिखाई हमे

मुक्त होने की कुंजी बताई हमे

कुंजी मिलते ही चारो गजब हो गया

और भक्तो के अनुभव सुनो

बैठे थे जमी पर फलक पे बिठा डाला

हम क्या थे और क्या बना डाला

आम के पेड को लगने मे तो बरसो लगते हैं

लेकिन गुरू ने तो बबुन के पेड से सीधा आम बना डाला

हम थे सोये हुए फिर जगाया हमे

हम थे भटके हुए फिर

साधक पे यारो करम हो गया

हरि ॐ हरि ॐ।



Rate this content
Log in