STORYMIRROR

Rashmi Prabha

Others

3  

Rashmi Prabha

Others

मृत्यु को जीने का प्रयास

मृत्यु को जीने का प्रयास

1 min
290

मौत से जूझकर

जो बच गया ...

उसके खौफ,

इत्मीनान,

फिर खौफ को

मैं महसूस करती हूँ

कह सकती हूँ

कि यह एहसास मैंने भोगा है

एक हद तक

इसकी शाब्दिक व्याख्या हो सकती है .....


पर वह

जो मृत्यु से जूझता रहा

दम घुटने

साँस ले पाने की जद्दोजहद से गुजरता रहा

फिर !!!

वह नहीं रहा

उसके जीवन मृत्यु संघर्ष के मध्य

क्या चलता रहा

चला

या नहीं चला

सितार के कसे तार के

टूट जाने की स्थिति सी

होती है अपनी मनःस्थिति


मृत्यु को जीने का प्रयास

अजीब सी बात है

पर


ढूँढती रहती हूँ वह एहसास

वह शब्द

और ....

जाने कितनी बार उजबुजाते हुए मरती हूँ



Rate this content
Log in