मॉडर्न पत्नी
मॉडर्न पत्नी
सोना जानू बेबी
देखो तो जरा सून भी लो
बर्तन पड़े है ज़रा धो भी लो
कपड़े अभी पूरे हुए नहीं
कल रात तुमसे धुले नहीं
मेरा बच्चा बेटा स्वीटी
डिनर खत्म अब कर भी लो
जरा प्लेट सिंक में धर भी दो
बिस्तर तुमने लगाया नहीं
गुड नाइट तुमसे आया नहीं
हब्बी चब्बी सोनू
ज़रा चाय तुम बना भी दो
खाना मुन्ने को खिला भी दो
पानी तुमने है भरा नहीं
क्यों पैर ज़मीं पर पड़ा नहीं
डार्लिंग मेरे जानेमन
कपड़े छत से अब ला भी दो
लोरी थोड़ा तुम गा भी दो
तुम पति हो मेरे नौकर नहीं
ये बात कभी तुम कहना नहीं
