STORYMIRROR

RASHI SRIVASTAVA

Others

5.0  

RASHI SRIVASTAVA

Others

मनभावन बसंत

मनभावन बसंत

1 min
221


ऋतुराज बसंत आ गया

मनभावन लगता चहुं ओर II


बेलपत्र हैं शिव पे चढ़ाते

दूध से करते हैं अभिषेक ;

शिव भक्ति के रस में डूबे

करते नृत्य दिखें सब ओर II


एक दूजे को रंग लगाते

होली का त्योहार मनाते ;

प्रेम भाव से भीग रहे सब

बौछार रंगों की है हर ओर II


उड़ती पतंग के संग उड़े मन

छोड़के सब बेड़ी-बंधन ;

सब हों सुखी खुशहाल यहां

मन्नत मांगूं ये कर जोड़ II


ऋतुराज बसंत आ गया

मनभावन लगता चहुं ओर II



Rate this content
Log in