मन की पीड़ा
मन की पीड़ा
1 min
356
कुछ जमी पर तन के टुकड़े
कुछ जमी पर मन के मुखड़े
कुछ जमी पर जन के दुखड़ों
को बटोर ले हम
वह किसी झरना का साहिल
उसको हम कर लेंगे हासिल
भावना सी वह धरा जो
आज हमको खोजती है
क्लांत मन सी आह को सुनकर
माँ भी पथ पे रोती है
साथ में रोता धरती -अम्बर
रोता है वह नील गगन
वह निशाकर भी रोता है
रोता है अपना चमन
हंसता अर्णव भी चुप होकर
रोता है बस आहें भरकर
चिल्लाकर बोला दिवाकर
क्यों रोते हो तुम आहें भरकर
अभी बहा दूं झर-झर-झरने
कोमलता के दीप जला दूं
समर की ठंडी लहरे बहा दूं
लहरो में होगा स्पंदन
कभी ना होगा कोई क्रंदन
पूछ लूँ मैं तप्त आंसू
आँसुओं की धार है
जो गिरी थी बून्द कोमल
उसमें भी बस प्यार है।
उसमें भी बस प्यार है।।
