STORYMIRROR

RAJNI SHARMA

Children Stories

4  

RAJNI SHARMA

Children Stories

मकरसंक्रांति पर्व

मकरसंक्रांति पर्व

1 min
217

सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ


आते-जाते तीज त्यौहार ,

संस्कृति से मिलन करा,

पौराणिक कथाओं के ज्ञान से,

वैज्ञानिक पक्षों का सार बताते।।


जन-जन में उल्लास भर,

जीवन में नव उमंग है लाते,

प्रकृति महत्ता के सानिध्य से,

एकता सूत्र में हमें पिरो जाते।।


हृदय के तिमिर को मिटा,

भोर का नया सवेरा लाते,

सूर्य देव उत्तरायण शुक्लपक्ष में,

मकर राशि में प्रवेश कर जाते ।।


खिचड़ी, पतंग पर्व, पोंगल,

बीहू, घुघुतिया, सरहुल आदि,

मकरसंक्रान्ति नामों से जाने जाते ,

तिल का विशेष महत्व बताते।।


गंगा स्नान , दान पुण्य से,

विनय बनने का भाव जगाते,

शिशिर ऋतु में बदलाव ला,

बसंत उत्सव से संपन्न कर जाते।।



Rate this content
Log in