मिरी अच्छाई ही मुसीबत है मेरी
मिरी अच्छाई ही मुसीबत है मेरी

1 min

310
मिरी अच्छाई ही मुसीबत है मेरी
जहर पीने की बुरी आदत है मेरी
मेरी आहों को अहसास बना लेता
किसी ख़ुदा की अब चाहत है मुझे
दुश्मनों को साथ लिए फिरते हैं
आले दर्जे की मोहब्बत है मेरी
जो मिलता है, अपना लगता है
फरिश्तों की ही सोहबत है मेरी
रईसी से खूबसूरत ग़ुरबत है मेरी
सच मानिए यही हक़ीक़त है मेरी