STORYMIRROR

Salil Saroj

Others

2  

Salil Saroj

Others

मिरी अच्छाई ही मुसीबत है मेरी

मिरी अच्छाई ही मुसीबत है मेरी

1 min
310


मिरी अच्छाई ही मुसीबत है मेरी

जहर पीने की बुरी आदत है मेरी


मेरी आहों को अहसास बना लेता

किसी ख़ुदा की अब चाहत है मुझे


दुश्मनों को साथ लिए फिरते हैं

आले दर्जे की मोहब्बत है मेरी


जो मिलता है, अपना लगता है

फरिश्तों की ही सोहबत है मेरी


रईसी से खूबसूरत ग़ुरबत है मेरी

सच मानिए यही हक़ीक़त है मेरी



Rate this content
Log in