STORYMIRROR

Ajay Prasad

Others

2  

Ajay Prasad

Others

महान है औरत

महान है औरत

1 min
137

फक़त जिस्म नहीं इक जान है औरत

मर्द माने या न माने, महान है औरत।

शोख़, चंचला, खूबसूरत सी एक बला

गर बेहद हसीन और जवान है औरत।

दादी, नानी, माँ, बहन, बेटी हो या बीवी

घर और परिवार की कमान है औरत।

हिम्मत, मेहनत, इज्ज़त की प्रतिमूर्ति

धीरज, धर्म और घर की शान है औरत।

मजहब, दीन, ईमान, इबादत ओ खिदमत

रामयण, गीता, बाईबल व कुरान है औरत



Rate this content
Log in