मेरी रचना मेरे संदर्भ
मेरी रचना मेरे संदर्भ

1 min

219
नई रचना नए संगीत
मेरे हो नहीं सकते
पुराने द्वंद से निर्मूल
छंद, मेरे हो नहीं सकते
मै लिखता हूँ वही
सदियों से लिखा है जो कवि ने
नई भाषा नहीं मेरी
अनिर्विच भाव मेरे है
सुनो समझो कि ना समझो
ये सब अधिकार तेरे है
नहीं मंथन ये मेरा है
ना हीं चिंतन ये मेरा
है किन्तु भाव मेरे ये
और उद्वेग मेरे है
सभी पंक्ति का संबोधन
हरेक रचना का उद्बोधन
कभी शायद तुम्हारे है
कभी शायद हमारे है