STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Others

2  

Bhawna Kukreti Pandey

Others

मेरी पहचान

मेरी पहचान

1 min
501

मैं ज्योति विकल

ज्योतिपुंज से निकली

उसी मे पुन: समाने को।


भाव, जीवन में जीने उतरी,

अनुभव का अमृत पाने को।

मरीचिका माया की प्रतिपल,

छले मनस देह मुरझाने को ।


सत्य हुआ जब से उद्भासित,

मस्तिष्क लगा झुठलाने को।

भाग बडा, हुई कृपा अनंता

अमूर्त वचन समझाने को।


अनवरत जन्म, नवल भूमिका,

हैं सुपथ शिव मे मिल जाने को।  



Rate this content
Log in