STORYMIRROR

Anju Gupta

Others

4  

Anju Gupta

Others

मेरी कलम

मेरी कलम

1 min
29


वायु से भी

तेज वेग से

निरंतर दौड़ता है मेरा मन

किन विषयों को छोड़ूं

किन पर लिखूं,

असमंजस में रहती है

मेरी कलम।

कविता से लेकर

उपन्यासों तक

कमी नहीं है विषयों की

समेट सकूँ जो इन विषयों को

अक्षम खुद को मैं पाती हूँ

लिखूं तो आखिर क्या मैं लिखूं

अकुलाहट दिल में पाती हूँ।


पर्वत पे लिखूं

सरिता पे लिखूं

विरह पे लिखूं

या मिलन पे लिखूं

अभिमान – द्वेष – शोषण हैं कितने विषय

या छोड़ इन्हें

>उन्मुक्त युवा पे लिखूं ?

रणबांकुरों पे लिखूं

अनाचार पे लिखूं

या शिक्षा के व्यापार पे लिखूं

दशा पे लिखूं या दिशा पे लिखूं

या जनता की दुर्दशा पे लिखूं ?


विषय बहुत हैं लिखने को,

दिग्भ्रमित करते हैं मुझे सारे

कविता कहानी और उपन्यास सब

लगते हैं मुझ को प्यारे

लिखना चाहती हूँ कुछ सार्थक

पर फिर मैं..

विषयों में फंस जाती हूँ

और अंततः

छोड़ लेखनी

निंद्रामग्न हो जाती हूँ

लिखूं मैं कुछ न पाती हूँ।।



Rate this content
Log in