मेरी कहानी सुन रोए
मेरी कहानी सुन रोए
1 min
155
कभी रूठ कर सो गए हम
कभी रात भर ना सोए।
कभी हंस के गम छुपाया
कभी मुंह छुपा कर रोए।
मेरे पुराने दर्द को किरोध कर रोए
मुझे अपना कहने वाले वो मेरे लिए रोए।
रोए इतना किसी की याद में
फिर मेरी कहानी सुन रोए।
