Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Amazing World Of Sincere Efforts With Dedication

Others

2.1  

Amazing World Of Sincere Efforts With Dedication

Others

मेरे सपनों का भारत

मेरे सपनों का भारत

3 mins
326



मेरे सपनों का भारत , काश !

तीन सौ वर्ष पूर्व की गंगा सा पावन, निर्मल होता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

आज भी सोने की चिड़िया कहलाता

मेरे सपनों का भारत , काश !

आज भी रामराज्य की संकल्पना को साकार करता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

भाईचारे के पावन रिश्ते से परिपूर्ण होता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

पुनः संत समाज के मानवतावादी व धार्मिकतावादी विचारों से ओतप्रोत होता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

राजभाषा हिंदी को विश्व पटल पर सम्मानित करता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों का गढ़ न हो क रराष्ट्र को समर्पित चरित्रों का आशियाँ हो जाता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

भ्रष्टाचार से मुक्त एक मानवतावादी विचार से संपन्न राष्ट्र होता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

आधुनिक विचारों से प्रभावित न होता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

संस्कृति और संस्कारों की गंगा बहाता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

आध्यात्म और जीवन जीने की कला से परिपूर्ण एक संगम होता

भौतिकतावाद से ऊपर उठ आध्यात्मवाद का केंद्र हो पाता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

ऋषियों – मुनियों के सद विचारों से पुष्पित होता


मेरे सपनों का भारत , काश !

स्वयं को क्षेत्रीयतावाद , धार्मिकता , सम्प्रदायवाद से ऊपर उठ

प्रजातंत्र को जीवंत रख पाता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

काले धन के चोरों की शरण स्थली न होता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

कवियों के रक्त से लिखी मानवतावादी विचारों से परिपूर्ण

कविताओं से पुष्पित होता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

गाँधी, विवेकानंद , टैगोर के विचारों को जीवंत रख पाता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

आदर्शों , संस्कारों को संजोकर रख पाता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

आधुनिक दूषित विचारों से स्वयं को बंधन मुक्त रख पाता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

देवालयों , मंदिरों की घंटियों की ध्वनि से पावन होता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

चर्चों , मस्जिदों , गुरद्वारों के पावन विचारों की धरोहर होता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

कोई भी देश में कुपोषण का शिकार न होता

कोई भी भूख से न मरता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

जहां बालपन बाल मजदूरी को बाध्य न होता

काश वह शिक्षा उपवन की रौनक होता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

जहां की मिटटी की भीनी – भीनी खुशबू

जीवन की बगिया को पुष्पित करती

शिक्षा के मंदिर देवालयों से पूजे जाते

जहां शिक्षक वृन्द देवतुल्य हो जाते!


मेरे सपनों का भारत , काश !

जहां किसान को अन्नदाता समझा जाता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

काश पावन जल से परिपूर्ण कालिंदी को सिंचित कर पाता

जहां गंगा, निर्मल- पावन होकर कल – कल कर बहती , जीवन प्रदान करती!


मेरे सपनों का भारत , काश !

जहां बालपन अठखेलियाँ करता

परम्परागत साधनों से बालपन को सींचता , पुष्पित करता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

जहां भ्रष्ट आचरण को तनिक भी स्थान न मिलता ,

सद विचारों की गंगा बहती!


मेरे सपनों का भारत , काश !

जहां घर – घर में राम के आदर्श पल्लवित व संस्कारित होते

गौतम बुद्ध , विवेकानंद, नानक, रामकृष्ण के धार्मिक

विचारों को शिक्षण संस्थाओं का संरक्षण प्राप्त होता और

वे इन विचारों के सर्वश्रेष्ठ प्रचारक होते!


मेरे सपनों का भारत , काश !

जहां घर , मकान न होकर मंदिर हो जाते

रिश्तों की मर्यादा , समाज का पूँजी होती!


मेरे सपनों का भारत , काश !

सबकी आँखों का नूर होता

काश ! सबके दिलों पर राज़ करताकाश ! भारत, भरत के आदर्शों की पूँजी सहेज पाता!


मेरे सपनों का भारत , काश !

मेरे सपनों का भारत , काश !

मेरे सपनों का भारत , काश !


इस कविता के माध्यम से मैं पुनः उस भारत की कल्पना को साकार करना चाहता हूं जो कभी हमारे दिल की धड़कन हुआ करता था।




Rate this content
Log in