मेरे सच्चे दोस्त हैं
मेरे सच्चे दोस्त हैं
1 min
279
विभिन्न रंगों की कलमें
जो मेरे हाथों को ही नहीं
बल्कि
जीवन को भी
गति प्रदान करती हैं।
किताबें
जो मेरे ज्ञान को
समृद्ध करती हैं
देती हैं प्रेरणा
आगे बढ़ने की।
और वे कागज के पन्ने
जिन पर मैं अपने
अनुभवों,
विचारों को उकेरता हूँ
उड़ेल कर रख देता हूँ
अपना संपूर्ण हृदय।