STORYMIRROR

Amrita Rai

Others

2  

Amrita Rai

Others

मेरे साई

मेरे साई

1 min
87

ऐसी भी क्या मजबूरी है

ऐ मेरे साई

क्या तुझे दिखती नहीं मेरी बेकसूरी है

कब तेरे इंसाफ का पहिया घूमेगा

कब देगा न्याय हमें

अब तेरा मेरे साथ खड़ा होना हो गया जरूरी है

अब ना कर तू देरी कहीं सांसे उखड़ ना जाए मेरी।।



Rate this content
Log in