STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Others

4  

Sudhir Srivastava

Others

मेरे राम

मेरे राम

1 min
231


दशरथ कौशल्या सुत राम

अयोध्याधाम के राजा राम

केकई के वनवासी राम

हनुमान के सब कुछ राम।

असुरों, राक्षसों के संहारक राम

रावण, बालि बध कर तारे राम।

सुग्रीव विभीषण के मित्र राम

अहिल्या,शबरी के उद्धारक राम,

जनक के जमाई राम,

सीता के पति परमेश्वर राम।

मर्यादा की मूरत राम

अविचल अविनाशी राम

शांत सौम्यधारी राम

मातु पितु आज्ञाकारी राम।

जन जन में बसते हैं राम

कण कण में समाहित राम,

धरती आकाश पाताल में राम

जीव निर्जीव सभी राम।

मेरे अंतर्मन में राम

मेरे प्यारे प्रभु श्री राम,

हैं मेरे उद्धारक राम

मेरे सब कुछ राम ही राम।

राम की महिमा राम ही जाने

अपने भक्तों को वो जाने

भक्तों के कष्ट मिटाते राम

ऐसे मेरे हैं श्री राम। 



এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন