STORYMIRROR

Kavita Yadav

Children Stories

3  

Kavita Yadav

Children Stories

मेरा प्यारा बचपन

मेरा प्यारा बचपन

1 min
321

बचपन की अठखेलियों से !

छोटे -छोटे खिलौने से !

मस्ती करती में, मुझे वो याद है।


मम्मी ने बनाई चोटी !

चेहरे पे लगाकर पाउडर !

दौड़ी में खेलने के लिए,

मुझे वो याद है।


पापा ने दी मुझको वो चॉकलेट !

अंकल ने दी वो प्यारी सी थपकी !

आंटी का कहना नही सुधरेगी ये !

मस्ती करने में है ये नंबर वन !

मुझे ये याद है।


पड़ोस की दादी का

चिल्लाके ये कहना !

करती है ये तंग,

मम्मी से शिकायत ये करना !


और ना जब दिखूं तो,

तो घबराके मेरे बारे में पूछना।

मुझे वो याद है।


नहीं भूलूंगी में बचपन के खेल

और बचपन के साथी !

मुझे ये याद है.........।।


Rate this content
Log in