मेरा बेटा और मै
मेरा बेटा और मै
1 min
275
मैं और मेरा बेटा
हम दोनों है एक
दूजे का सहारा
जब तक हम
दोनों साथ है
मिल ही जायेगा
हमारी जिंदगी
को किनारा।
हम दोनों साथ साथ
चलते है ज़िंदगी के
हर पल को खुशियों
से बिताते हैं
साथ निकल जाते हैं
कुछ सामान लेकर
जिसे बैच कर
हम दो वक्त की
रोटी खुशी के
संग खाते हैं।
जब तक हम
साथ है हमें
न जिंदगी से
कोई शिकायत होगी
न शिक़वा होगा
बस हर पल खुशियों
से भरा होगा।
