मेरा अधूरा सा संकल्प
मेरा अधूरा सा संकल्प
1 min
285
एक संकल्प जो पूरा होके,
अधूरा सा लगता है।
कभी ख़ुशी तो कभी ग़म सा लगता है।
पल-पल में ख़ुशी का था जो संकल्प,
छढ़ भर में अधूरा सा लगता है।
संकल्प अन्य तो पूरा सा लगता है।
जीवनभर ख़ुशी का संकल्प,
क्यों अधूरा सा लगता है।
मेरा पूरा सा संकल्प,
क्यों अधूरा सा लगता है।
ना चाहते हुए भी,
ख़ुशी ग़म सा लगता है।
मुझ पे उनका विश्वास,
थोड़ा हिला सा लगता है।
मेरा पूरा सा संकल्प,
क्यों अधूरा सा लगता है।
