मेलजोल
मेलजोल
1 min
96
वो मेलजोल बढ़ाने लगे,
पास आकर पास बुलाने लगे,
हँसने लगे, हँसाने लगे,
छोटी छोटी सी चीजों की
तारीफ़ करने लगे,
किस्से सुनाने लगे,
बेकार की बातें करने लगे,
वादा करने और वादा
निभाने लगे।
कोई इतना किसी के लिए
करता है,
मैं जानती नहीं 'प्यार किसे' कहते है।
