मेहनत का फल
मेहनत का फल
1 min
326
ऐसे भारत का सपना
इन नन्ही सी
आँखों ने संजोया है,
जहाँ हर किसी
को मिले उसका हक।
इस बात पर नहीं हो
किसी को कोई शक।
हर इंसान का काम
हो आसानी से,
किसी को उसका
कोई दाम न देना हो।
सबको सबका अधिकार मिले
कभी किसी का अधिकार न छीने।
कोई योग्य व्यक्ति इसलिए
पीछे न रह जाये।
मिले उसके पास पैसे
या सिफारिश का सर्टिफिकेट नहीं है,
हर किसी को उसकी मेहनत का
फल मिले!
