STORYMIRROR

राजकुमार कांदु

Others

4  

राजकुमार कांदु

Others

मैया हम है सहारे तेरे

मैया हम है सहारे तेरे

3 mins
314

मैया हम हैं सहारे तेरे

आये हैं द्वारे तेरे

कब से नवाए हैं शीश रे

मैया जी भर के दे दे तू आशीष रे

मैया जी भर के …………..। ।

बड़ा ही निर्मल है मैया ये तेरा मेरा नाता

तेरा मेरा नाता

बिन तेरे माँ कुछ भी मुझको नजर नहीं है आता

नजर नहीं है आता

मैया सुन ले तू विनती मेरी

कर ले तू गिनती मेरी

कर दे तू दुःख सारे दूर रे

मैया जी भर के ………………।।

कोटि सूर्य सा तेज है मुख पे मंद मंद मुस्काए

माँ मंद मंद मुस्काए

खड्ग तीर तिरसुल हैं देखो माँ के हाथ सुहाए

हाँ माँ के हाथ सुहाए

मैया दुष्टों का नाश है करती

भक्तों के दुःख को हरती

तेरे ही गुण गायें लोग रे

मैया जी भरके ……………………।।

बिन मांगे तू सब है देती मैं तुझपे बलिहारी

माँ मैं तुझपे बलिहारी

फिर भी मन है नहीं भरा मैं आया बन के भिखारी

माँ आया बन के भिखारी

मैया किरपा तू कर दे मुझ पे

आया हूँ तेरे दर पे

बिगड़ी मेरी तू ही संवार रे

मैया जी भरके दे दे …………..। ।

अन्धकार में है दुनिया माँ कर दे तू उजियारा

माँ कर दे तू उजियारा

बहे ज्ञान की गंगा मैया दूर हटे तम सारा

माँ दूर हटे तम सारा

मैया जग से नफ़रत को हटा दे

प्रेम की जोत जला दे

रोशन हो जाये ये जहान रे

मैया जी भर के दे दे तू आशीष रे ।



तर्ज : मैया तू है जगदम्बे काली ……….


Rate this content
Log in