STORYMIRROR

Jyotsna (Aashi) Gaur

Others

4  

Jyotsna (Aashi) Gaur

Others

मैं शिव हूँ

मैं शिव हूँ

1 min
284

ना भीतर हूँ 

मैं ना तुम्हारे बाहर हूँ 

मैं कहीं नहीं हूँ 

मैं ही सब जगह हूँ 

मैं अजन्मा हूँ 

मैं अमर हूँ 

मैं आदि हूँ अनादि हूँ 

मैं अन्त हूँ अनन्त हूँ 

मैं शून्य हूँ 

मैं शून्य में हूँ

मैं तांडव हूँ 

मैं नृत्य हूँ 

मैं काल हूँ महाकाल हूँ 

मैं ही रावण का वरदान हूँ

मै ही राम की जीत हूँ 

मैं भोला हूँ 

मैं अघोरी हूँ 

मैं ब्रह्मा विष्णु में हूँ 

मैं ब्रह्मा विष्णु का अंश भी हूँ 

मैं सत्य हूँ 

मैं शक्ति हूँ 

मैं शक्ति में सम्मिलित भी हूँ

मैं शमशान में हूँ

मैं कैलाश में हूँ

मैं सृजन हूँ

मैं विनाश हूँ

मैं ओमकार मैं निराकार मैं साकार

मैं शिव हूँ ।

मैं शिव हूँ ।

मैं ओमकार मैं निराकार मैं साकार

मैं में मैं हूँ भी और नहीं भी हूँ 

जैसा तुम मानो मैं वैसा हूँ 

जिसे तुम ना जानो मैं वैसा हूँ 

मैं शिव हूँ ।

मैं जितना शिवालयों में हूँ 

मैं उतना ही हर सजीव और निर्जीव में हूँ 

मैं ही श्वास के अमृत में हूँ 

मैं ही जीवन के विषपान में हूँ  

मैं शिव हूँ ।


Rate this content
Log in