मैं ऋचा हूँ
मैं ऋचा हूँ
1 min
14.2K
जिसे देवताओं ने नहीं लिखा
एक धारदार कलम ने
एक कोरे कागज़ पर
बड़ी नफ़ासत से
उकेर दिया
सितारों से रोशन हर्फ़
बड़ी शाइस्तगी से
कागज़ को सहलाते रहें
और मैंं बन गई
हाँ ऋचा हूँ मैं
