मायाजाल-पैसों का
मायाजाल-पैसों का
1 min
534
फ़टी जेब हालत गंभीर
कुछ भी समझ न आए,
लोगो में भी
अलग तमाशा,
मन कैसे न घबराए।
घर पर बीबी
क्लेश करे तब
खाली हाथ जब जाए,
दुनिया दारी दिखती है सब
बिन पैसे न कोई अपनाए।
सब्जी भाजी राशन पानी
सब पैसों के दूत हैं,
फट न जाये जेब तुम्हारी
ये मायावी यमदूत है।
गाड़ी पंचर हाल पुराने
अब दिखती नई पहचान है,
आनाकानी छोड़ो भैया ,
सब जगह पैसों का ही
मान है।
तो कर्मठता दिखलाएं
अपनी जेब को बचाएं
याद रखना कभी फ़टे जेब ना,
नहीं तो घर वाले ही
आंख दिखा घुर्रायें।
