मानों या ना मानों
मानों या ना मानों
1 min
201
पुनर्जन्म होता
मानों या ना मानों
पुराण-ग्रंथों में
उदाहरण मिलते
पहचान लेता
नन्हा बालक
दूर बसे गांव के लोगों को
जिसने उसे इस जन्म में
कभी देखा ही नहीं
ये हकीकत है
मानों या ना मानों
याददाश्त नए जन्म में
कुछ समय टिकी रहती
पूर्वजन्म की
नन्हे शरीर में
फिर
विस्मृत होने लगती
पुनर्जन्म की यादें
इसलिए कहा जाता
शरीर नश्वर
आत्मा अमर
स्मृति का ये अजब संजोग
कर देता हैरान
मानों या ना मानों
