माँ
माँ
माँ शब्द शायद संसार में
सबसे प्यारा शब्द है
सबसे न्यारा शब्द हैं !
इस एक शब्द के पीछे
सृष्टि का समस्त रहस्य
छिपा हैं !
मां शब्द पूर्ण गहन हैं
विशद हैं अर्थवान शब्द हैं !
माँ जननी हैं वात्सल्यमयी हैं
करूणामयी हैं शक्ति हैं
पृथ्वी की कठोरता हैं
गंगा की पवित्रता हैं
सौन्दर्यमयी हैं
प्रेम ही प्रेम हैं !
कहते हैं
देवताओं और दानवोंने मिलकर
समुन्द्र को मथा था
और उसमें से अमृत
निकला था !
इस धरती पर रहने वाले,
अमृत को नहीं जानते,
और न ही उसकी मिठास,
को नहीं जानते हैं !
लेकिन धरती के पास
अमृत से बढ़कर कुछ है
तो वह हैं, " माँ " !
हम लोगों ने तो ईश्वर को तो नहीं देखा
लेकिन ईश्वरीय उपहार का
छोटा सा नाम हैं माँ।
