STORYMIRROR

Krishnakumar Mishra

Others

2  

Krishnakumar Mishra

Others

माँ

माँ

1 min
14K


रोती थी जब कभी आँखे मेरी

तब तेरी नींद उड़ जाया करती थी

हँसता देख कर मुझे तू भी तो मुस्कुराया करती थी

उँगलियाँ थाम कर तुम मेरी

चलना मुझे सिखाया करती थी 

क्या भला है क्या बुरा तुम मुझे समझाया करती थी

बचपन में मैं जब मस्ती में खो जाया करता था

थक कर मैं माँ तेरे आँचल में सो जाया करता था

मीठी मीठी तुम जब मुझे लोरियाँ सुनाया करती थी

प्यार से मेरी पीठ को थपथपाया करती थी

गलतियाँ करने पर मुझे डाँट लगाया करती थी

कुछ अच्छा करने पर मुझ पर नाज़ जताया करती थी

माँ अब मैं बड़ा हो गया हूँ

ज़िन्दगी की इस भाग दौड़ में कही खो गया हूँ

ना दिन का पता है ना रात की है खबर

माँ तू कहाँ है? तुझे ढूंढे ये नज़र

आज भी थकने पे मुझे तेरा आँचल याद आया करता है

आँखों को मेरी हल्के से गिला कर जाया करता है

तेरी वो लोरियाँ तेरी वो कहानियाँ कौन मुझे सुनाए

क्या भला है क्या बुरा कौन मुझे बताये

दुनिया जीतने चला था मैं पर आज खुद से हारा हूँ

जो भी हूँ जैसा भी हूँ मैं तेरा ही दुलारा हूँ

बड़ा होने से बेहतर मैं बच्चा ही अच्छा था

मासूम था मैं माँ दिल का बड़ा सच्चा था ||


Rate this content
Log in