STORYMIRROR

Rupesh Kumar

Others

2  

Rupesh Kumar

Others

मां की दुआ

मां की दुआ

1 min
169


मां की दुआओं से खुशियां भर जाती हैं ,

मां बिना जन्म की कल्पना नहीं होती है ,


मां दुनिया अनमोल होती है ,

मां बिन जीवन है अधूरा


मां ममता की मूरत होती है ,

जिसमे स्वर्ग और दुनिया दिखती है।


मां धरती और चांद में दिखती है ,

मां तारे और ग्रहों में दिखती है।


मां दिन कि सूरज होती है ,

मां रोशनी की मूरत होती है।


मां के चरणों में जन्नत मिलती है ,

मां के जीवन से आशा , विश्वास मिलती है।


मां विद्या का रूप होती है ,

मां जीवन की धूप होती है।


Rate this content
Log in