मां के हाथ की खीर
मां के हाथ की खीर
1 min
490
दूध में चावल डालते हैं,
मीठी मीठी खीर बनाते हैं।
इतनी प्यारी इतनी स्वादिष्ट बनी है,
दूध डालकर इतनी प्यारी खीर बनी है।
मां ने बड़े प्यार से बनाई है,
अपने हाथों से भी खिलाई है
मां के हाथों जैसी खीर कोई नहीं बना सकता है,
मां के हाथों में जो जादू वह अपने हाथों में
कोई नहीं ला सकता है।
खीर खा के मजा आ गया,
घर में खुशियों का माहौल छा गया।
