STORYMIRROR

Dishika Tiwari

Children Stories Inspirational

2  

Dishika Tiwari

Children Stories Inspirational

मां के हाथ की खीर

मां के हाथ की खीर

1 min
491

दूध में चावल डालते हैं,

मीठी मीठी खीर बनाते हैं।


इतनी प्यारी इतनी स्वादिष्ट बनी है,

दूध डालकर इतनी प्यारी खीर बनी है।


मां ने बड़े प्यार से बनाई है,

अपने हाथों से भी खिलाई है


मां के हाथों जैसी खीर कोई नहीं बना सकता है,

मां के हाथों में जो जादू वह अपने हाथों में

कोई नहीं ला सकता है।


खीर खा के मजा आ गया,

घर में खुशियों का माहौल छा गया।


Rate this content
Log in