STORYMIRROR

Ranjana Jaiswal

Others

5  

Ranjana Jaiswal

Others

लगता है आज होली है

लगता है आज होली है

2 mins
472

आम सुनहरी पिचकारी लिए खड़ा है 

और सहजन सफेद 

आमड़े ने हरा रंग घोल रखा है 

सेमर ने लाल 

कनेर ने पीला 

वे रंग रहे हैं धरती को 

धरती खिलखिला रही है 

सरसों की तरह 

झूम रही है 

जौ की बालियों की तरह 

रस से भर रही है शहतूत की तरह 

महक रही है 

नीबू के फूलों की तरह

और अपनी टोली के साथ 

उछाल रही है उन पर रंग और गुलाल 

कुलफा=मरसा के पास है लाल गुलाल 

धनिए के पास हरा 

गाजर के पास नारंगी और बैगनी रंग है

तो मूली लिए हुए है सफेद वार्निश

जो नहीं छूटती आसानी से 

हरी मटर तो रंग-भरा गुब्बारा लिए 

चढ़ आई है मेंड़ पर 

अरहर पर इतना ज्यादा हरा रंग चढ़ा है 

कि वह काली दीखने लगी है 

कोयल चिड़ियों के साथ गा रही है फाग 

कलियाँ उड़ा रही हैं सुगन्धित रंगीन गुलाल 

हवा चूमती फिर रही है सबके गाल 

सबकी अपनी-अपनी टोली है 

लगता है आज होली  है।


Rate this content
Log in