लामखुट्टे
लामखुट्टे
लामखुट्टे का लगता मुझे डर
शक्ति शरीर की लेता ये हर
विषाणु है इसका पक्का यार
शरीर में कर देता तेज बुखार
मच्छर है इसका हिन्दी में नाम
जरूरी है करना इसका काम तमाम
कोरियन भाषा में कहते हैं इसे मोगी
लपेटे में सारे आते, आम आदमी या हो योगी
मलयालम में कीटुक, बंगाली में कहते हैं मासा
रिसर्च में लगे हैं इसरो और नासा
लामखुट्टे इसे बुलाते नेपाली
लम्बी तीखी, चोंच इसकी है काली
घर इसका होता कूड़ा-करकट व नाली
दरवाजों पर जरूर लगवाओ लोहे की जाली
खुली न छोड़ो कभी भोजन की थाली
अच्छे-अच्छों से ये बजवा देते हैं ताली
भिनभिनाती आवाज है इनकी मतवाली
काटने पर इनके आती है त्वचा पर लाली
बच्चा, बूढ़ा, औरत व मर्द
कर देते सबको बुखार, खुजली, थकावट व सिरदर्द
लिम्फ नोड में सूजन व हड्डियों की आती कमजोरी
खतरनाक लामखुट्टे काट लेते हैं चोरी-चोरी
पिछली सारी रात कटी मेरी जग कर
शरीर को रखें हमेशा ढ़क कर
इन दुष्ट पापी लामखुट्टे का हो बेड़ा गर्क
तबीयत बिगड़ने पर करो डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क
स्वास्थ्य अधिकारी जी हमारे मौहल्ले में आओ
लामखुट्टे भगाओ दवाई कृप्या करके छिड़कवाओ
लोगों ने दिया अधिकारी को ज्ञापन
टी.वी. पर देखा मैंने
एक शिक्षाप्रद लामखुट्टे भगाओ विज्ञापन
विज्ञापन की पंक्तियाँ थी कुछ इस प्रकार
लामखुट्टे का काटा हो जाए बेकार
होशियार खबरदार
सब और मचा है हाहाकार
घर में हो या बाहर
लामखुट्टे काटे एक बार
कर देता एक महीने बीमार
जानलेवा भी हो सकता है भाई
बन जाओ समझदार
आज ही मँगवाओ हमारी दवाई 'हर्बल दमदार'
ये क्रीम है बड़ी असरदार
जब लामखुट्टे पर पड़े इसकी मार
लामखुट्टे हो जाए एक दो तीन चार
मत घबराओ दोस्तों
लैब में टैस्ट किया है अनेकों बार
इसमें है सिट्रोनेला, तुलसी, लेवेंडर और मिल्क प्रोटीन
त्वचा रखे सुंदर कोमल और लामखुट्टे की बजा दे बीन
ये क्रीम है बड़ी जबरदस्त
लामखुट्टे के हौंसले कर दे पस्त
ये क्रीम है एक चमत्कार
इसकी कीमत है कम
आज ही बन जाओ इसके खरीदार
इस विज्ञापन का एक ही सार
आज ही मँगवाओ क्रीम 'हर्बल दमदार'
विज्ञापन देख कर मुझे काफी हिम्मत आई
तुरंत ऑडर कर मैंने 'हर्बल दमदार' मँगवाई
लामखुट्टे का तोड़ दिया इस दवाई ने गुरूर
चैन की नींद मैं सो पाया और
लामखुट्टे का डर मन से हो गया दूर
