STORYMIRROR

लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Others

3  

लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Others

लाल बत्ती

लाल बत्ती

1 min
271

लाल बत्ती का सिग्नल ज्यों ही हो,

त्यों ही ट्रैफिक पर हम रुक जाएं।

यातायात नियमों के पालन में,

एक नागरिक का कर्तव्य निभाएं।।


लाल बत्ती लगे वाहनों से ही,

बड़े नेता की अलग पहचान।

लाल बत्ती पर जब रोक लगी,

नेता जी की न रही वो शान।।


बड़े नेता के साथ छुटभैया भी,

लाल बत्ती लगा कर चलते।

जनता में वीआईपी छवि,

छुटभैया हाथ धरे अब मलते।।


लाल बत्ती नहीं लगी तो,

कार का रुतबा हुआ बेकार।

लाल बत्ती के कल्चर का,

अब खत्म हुआ अधिकार।।


देश में पांच विशिष्ट व्यक्ति ही,

कार पर लाल बत्ती लगा सकेंगे।

आपातकालीन सेवा देने वाले ही

लाल बत्ती का अब प्रयोग करेंगे।।


टॉवरों व ऊँची इमारतों पर भी,

लाल बत्ती लगा होता है।

हवाई जहाज व हवाई यान को,

नीचे वस्तु का पता चलता है।।



Rate this content
Log in