क्या उम्र भी ,,,,,, ?
क्या उम्र भी ,,,,,, ?
2 mins
239
एक शाम के वक्त
मैं यूं ही
अपनी खिड़की के
बाहर देख रहा था
कि अचानक ध्यान गया
ढलते हुए सूरज की तरफ
जो बहुत ,,,,,
सुंदर लग रहा था
मेरी नज़रें
वहां से हट नहीं रही थी
अस्ताचलगामी सूरज -
इतना सुंदर !
मगर कुछ ही पलों में
उस सौंदर्य को
मानो ग्रहण लग गया
अंधेरा गहराते-गहराते
कालिख में बदल गया
तब एकाएक खयाल आया
क्या उम्र भी -
इसी तरह ढलती है ?
उसका भी यही हश्र होता है ?
फिर जैसे किसी ने
जवाब दिया - ' हां '
मैं धक से रह गया !
