कविता
कविता

1 min

243
ज्यादा बातें करने से बात बिगड भी जाती है
कम बातें करने से जिंदगी आगे बढ़ जाती है
चुप रहने से बातें बिगड़ना शुरु हो जाती है
मीठास में हलका -सा नमक ड़ाल दो खटास
आ ही जाती है
मिठी वाणी में ज़रा-सा नमक डाल दो बातें
बिगड़ भी जाती हैं..