कोविड से है मिलकर लड़ना
कोविड से है मिलकर लड़ना
1 min
355
वुहान शहर से आया कोरोना
लाखों को जीवन पडा़ खोना
घर-घर में डर का था साया
हर व्यक्ति के खौफ समाया
काम-धंधा सब बंद पडे़ थे
गली-मुहल्ले वीरान पडे़ थे
इसकी कोई दवा न आई
चिंता में सब पडे़ दिखाई
आखिर वैक्सीन बन गई इसकी
प्रतिरोधक क्षमता थी जिसकी
वैक्सीन लगी है जन-जन को,
फिर भी सावधान रहना है सबको
मास्क, सेनिटाइजर, दो गज दूरी
सुरक्षा हेतु यह बहुत जरूरी
सफाई से है सबको रहना
कोविड से है मिलकर लड़ना।
