STORYMIRROR

अंजनी कुमार शर्मा 'अंकित'

Others

4  

अंजनी कुमार शर्मा 'अंकित'

Others

कोविड से है मिलकर लड़ना

कोविड से है मिलकर लड़ना

1 min
355

वुहान शहर से आया कोरोना

लाखों को जीवन पडा़ खोना

घर-घर में डर का था साया

हर व्यक्ति के खौफ समाया

काम-धंधा सब बंद पडे़ थे

गली-मुहल्ले वीरान पडे़ थे

इसकी कोई दवा न आई

चिंता में सब पडे़ दिखाई

आखिर वैक्सीन बन गई इसकी

प्रतिरोधक क्षमता थी जिसकी

वैक्सीन लगी है जन-जन को,

फिर भी सावधान रहना है सबको

मास्क, सेनिटाइजर, दो गज दूरी

सुरक्षा हेतु यह बहुत जरूरी

सफाई से है सबको रहना

कोविड से है मिलकर लड़ना।


Rate this content
Log in