कोरोना का वार
कोरोना का वार
1 min
154
किसी को खाँसी,
किसी को जुकाम,
फिर भी लोग घर में
कर रहे आराम
इनको अनदेखा ना करो यार,
क्योंकि हो सकता है ये
"कोरोना का वार"
स्कूल, कॉलेज, और कोचिंग
हुए बंद,
लेकिन खुले है अभी भी
ऑफ़िस यहाँ चंद।।
क्या खत्म होगा, वायरस तब तक,
31 मार्च की छुट्टी है जब तक।।
बता रहे है, घर के वैध रखो साथ,
कपूर, इलायची, लौंग और
जावित्री फूल का हाथ
बचाव ही उपचार है,
यदि अपनों से प्यार है।।
