STORYMIRROR

Wakil Kumar Yadav

Others

5.0  

Wakil Kumar Yadav

Others

कोई नहीं करता विकास की बात

कोई नहीं करता विकास की बात

1 min
340


कोई नहीं करता विकास की बात

आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं

जुडिशरी और सीबीआई को पालतू तोते बनाते है 

धर्म के आड़ में हिंदुओं में भी केटेगरी बनाते है 


पौलिसिया बनी बहुत मगर जमीनी विकास कही दिखा नहीं

व्यस्त पड़े है ये राजनीतिक ठेकेदार जननेता को फँसाने में 

क्या होगी भारत की छवी आने वाले ज़माने में?


बढ़ती बेरोजगारी बढ़ता आतंकवाद

मायूस पड़ा है हर नौजवान

जब बड़ा भीषण आतंक

तब उठा हर हाथ तलवार

हम युवा है झकझोर देंगे

तुझे उखाड़ कर फेंक देंगे

मत कर घमंड अपनी सियासी ताकत पर

हम तुझे बदल कर रख देंगे

तुम फेंकू हो तो रहो फेंकू

परंतु जनता को मत बनाओ बेवकूफ

कब तक फँसाओगे लोगो को


कब तक बांटोगे समाज को

खुद एक दिन बँट जाओगे

टुकड़ों में अपनी ही गुमान में।


Rate this content
Log in